
जमशेदपुर: टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स सिग्नोड इंडिया लिमिटेड में मजदूरों को राष्ट्रीय अवकाश के दिनों में किए गए काम का दोगुना भुगतान (ओवर टाइम) नहीं देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में, उप श्रमायुक्त के कार्यालय में एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई, ताकि इस विवाद का समाधान निकाला जा सके।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला मेसर्स सिग्नोड इंडिया लिमिटेड के उन मजदूरों से जुड़ा है जिन्होंने 1 मई (मजदूर दिवस), 15 अगस्त और अन्य राष्ट्रीय अवकाशों पर काम किया था। नियमानुसार, इन दिनों में काम करने पर मजदूरों को उनके सामान्य वेतन से दोगुना भुगतान किया जाना चाहिए। हालांकि, मजदूरों का आरोप है कि उन्हें इन छुट्टियों में काम करने का अतिरिक्त भुगतान नहीं मिला है।
त्रिपक्षीय बैठक में चर्चा
उप श्रमायुक्त के कार्यालय में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में, यूनियन की ओर से अंबुज कुमार ठाकुर उपस्थित थे, जबकि ठेका प्रबंधन का प्रतिनिधित्व सपन मुखर्जी (राजा) ने किया। उप श्रमायुक्त ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए।उप श्रमायुक्त ने प्रबंधन पक्ष को कहा है कि वे अगली बैठक में सभी सुसंगत कागजात के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। अगली त्रिपक्षीय वार्ता 7 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित की गई है। इस दिन उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।