ओलीडीह ओपी क्षेत्र में 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने जिले में नशाखोरी के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए मानगो (ओलीडीह ओपी) थाना क्षेत्र में दो शातिर नशा तस्करों को ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹2000 नकद बरामद किए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक के इनपुट पर त्वरित कार्रवाई

वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, को क्षेत्र में नशे के कारोबार के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, ओलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही थी।इस इनपुट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक (नगर) की निगरानी में पुलिस उपाधीक्षक पटमदा, बचनदेव कुजूर, के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित छापामारी कर मौके से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।डीएसपी बचनदेव कुजूर ने बताया कि पुलिस का यह कदम क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

गिरफ्तार आरोपी पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू के रूप में हुई है।पुलिस ने इन दोनों तस्करों के पास से कुल 140 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की, जिसका कुल वजन 18 ग्राम है। इसके अलावा, अवैध बिक्री से प्राप्त ₹2000 नगद भी बरामद किए गए हैं।

आदतन अपराधी हैं दोनों तस्कर

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पूर्व में भी नशा कारोबार से जुड़े रहे हैं और ये आदतन अपराधी हैं। इनके विरुद्ध मानगो, सीतारामडेरा और ओलीडीह ओपी जैसे विभिन्न थानों में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों पर अंकुश लगेगा और युवाओं को नशे के चंगुल में फँसने से बचाया जा सकेगा। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

More From Author

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: गम्हरिया बाजार में अवैध देशी शराब बेचते रंगे हाथ तस्कर गिरफ्तार

सरायकेला: अमलगम स्टील कंपनी के बाहर विस्थापितों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, 2003 के समझौते के अनुसार नौकरी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.