
गम्हरिया। अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग को सोमवार की देर रात बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने वर्षों से इस कारोबार में लिप्त बापी दास को गम्हरिया बाजार से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सिविल ड्रेस में पहुँची टीम ने दबोचा
आबकारी विभाग की यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई। बताया गया कि आरोपी बापी दास लंबे समय से गम्हरिया बाजार में अवैध शराब का कारोबार करता था। विभाग को इसकी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में कई बार छापेमारी की गई, लेकिन चालाक कारोबारी बापी दास हर बार फरार होने में कामयाब हो जाता था। इस बार उसे पकड़ने के लिए टीम सिविल ड्रेस में बाजार पहुँची और अचानक हुई कार्रवाई में उसे रंगे हाथ शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया।
12 लीटर महुआ शराब जब्त
बापी दास की गिरफ्तारी के दौरान बाजार में अचानक हुई कार्रवाई से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आबकारी टीम ने मौके से अवैध रूप से बेची जा रही 12 लीटर महुआ शराब भी जब्त की।सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने पुष्टि की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्त महुआ शराब के साथ उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सौंपा जा रहा है। विभाग का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।