
जमशेदपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड की घाटशिला (सुरक्षित-एसटी) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। पूर्व मंत्री और लोकप्रिय विधायक दिवंगत रामदास सोरेन के निधन के कारण रिक्त हुई इस सीट पर 11 नवंबर 2025 को मतदान कराया जाएगा, जबकि चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
रामदास सोरेन के निधन से रिक्त हुई थी सीट
घाटशिला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण रिक्त हुई है। रामदास सोरेन एक लोकप्रिय और संघर्षशील जनप्रतिनिधि थे, जिन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्यों को अंजाम दिया था। उनका निधन 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के अस्पताल में हुआ था, जिसके बाद से ही उपचुनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं।
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत नामांकन दाखिल करने से लेकर नाम वापसी तक की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।
चरण तिथि
नामांकन के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 13 अक्टूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की तिथि 22 अक्टूबर
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर
मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025
मतगणना की तिथि 14 नवंबर 2025
तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
जिला प्रशासन ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही अपनी सभी आवश्यक तैयारियाँ युद्धस्तर पर शुरू कर दी थीं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) के बाद 29 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी।आंकड़ों के अनुसार, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं (1,30,921) की संख्या पुरुष मतदाताओं (1,24,899) से अधिक है, जो चुनावी परिणामों को प्रभावित कर सकता है। मतदान के लिए कुल 300 केंद्र बनाए गए हैं।निर्वाचन आयोग ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।