घाटशिला उपचुनाव का बिगुल: 11 नवंबर को मतदान, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा; आचार संहिता लागू

Spread the love

जमशेदपुर/घाटशिला। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा के साथ ही पूरे क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। निर्वाचन की तैयारियों और आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी देने के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की।

उपचुनाव का विस्तृत कार्यक्रम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उपचुनाव का कार्यक्रम साझा किया:

गतिविधि तिथि
अधिसूचना जारी करने की तिथि 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार)
नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार)
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 (रविवार)


निष्पक्ष चुनाव हेतु 15 कोषांगों का गठन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।निर्वाचन कार्य के सफल संपादन हेतु कुल 15 कोषांगों का गठन किया गया है, जिनमें निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, SVEEP, व्यय लेखा कोषांग, MCC & Law & Order, C-Vigil, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग प्रमुख हैं। सभी नोडल पदाधिकारियों को उनकी भूमिका और दायित्वों के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 45-घाटशिला उपचुनाव हेतु घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील चंद्रा निर्वाची पदाधिकारी होंगे, जबकि सीओ धालभूमगढ़, सीओ घाटशिला और बीडीओ घाटशिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में संपन्न होगी।

मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, मतदाता नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी के कड़े इंतजाम: 16 चेकनाका बनेंगे

वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल बूथों की पहचान कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।सुरक्षा के विशेष इंतजामों के तहत, मतदाताओं को प्रभावित करने की रोकथाम हेतु नगद, शराब, उपहार, ड्रग्स के अवैध परिवहन एवं असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए 16 चेकनाका बनाए जाएंगे। इनमें 10 इंटर स्टेट, 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट तथा 1 शहरी क्षेत्र में चेकनाका शामिल है।एसपी ने कहा कि फरार अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जाएगा और निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लाइसेंसी आर्म्स का सत्यापन कराते हुए उन्हें जमा लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए भी सघन अभियान चलाया जाएगा।

More From Author

लोक कला मंच ने नुक्कड़ नाटक से जगाई अलख: राजनगर में ‘नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा’ को लेकर किया जागरूक

जमशेदपुर:पिस्तौल और गोली के साथ भानु माझी गैंग का सदस्य मनीष सिंह गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.