
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी को नया नेतृत्व मिल गया है। परविंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान विधिवत रूप से जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ समारोह
पदभार ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य में कांग्रेस कार्यालय में एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप बालमुचू समेत कई पूर्व जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे, जिन्होंने नए अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी उपस्थित सदस्यों ने परविंदर सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
युवा जोश और बुजुर्गों का मार्गदर्शन रहेगा लक्ष्य
मीडिया से बातचीत करते हुए नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने अपने आगामी लक्ष्यों और कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वह नए युवाओं के जोश और बुजुर्ग साथियों के दिशा-निर्देश के संयोजन से आगे बढ़ेंगे।परविंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य लक्ष्य संगठन को और अधिक मजबूत करना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रमुख लक्ष्य लोकसभा सीट जीतकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय बनाने पर जोर देंगे।नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है।