
घाटशिला। आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में, उत्पाद विभाग ने गालूडीह थाना क्षेत्र में अवैध चुलाई शराब भट्ठियों के खिलाफ एक बड़ी छापामारी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गुढ़ाझोर और काशपानी में ताबड़तोड़ कार्रवाई
यह विशेष अभियान अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला एवं सहायक आयुक्त, उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के सीधे निर्देशानुसार चलाया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को गालूडीह थाना क्षेत्र के गुढ़ाझोर एवं काशपानी जैसे गांवों में विभिन्न स्थानों को निशाना बनाया।अभियान का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत ने किया। उनके पर्यवेक्षण में टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कुल 5 अवैध चुलाई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया।
भारी मात्रा में जावा महुआ नष्ट
छापेमारी के दौरान, अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की भारी मात्रा बरामद हुई। टीम ने मौके से करीब 1150 किलोग्राम (लगभग 11.5 क्विंटल) जावा महुआ को तत्काल नष्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त, बिक्री के लिए तैयार रखी गई 57 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया गया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबारियों के लिए एक कड़ा संदेश है। छापामारी में शामिल अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध शराब या धन से प्रभावित होने से रोकने के लिए इस प्रकार के सख्त अभियान लगातार जारी रहेंगे।