घाटशिला उपचुनाव: कोऑपरेटिव कॉलेज बना प्रमुख केंद्र, डीसी और एसएसपी ने सुरक्षा और मतगणना तैयारियों का लिया जायजा

Spread the love

जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेजी से अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीनियर एसपी पीयूष पांडेय और सिटी एसपी भी मौजूद थे।

कॉलेज बनेगा डिस्पैच और मतगणना केंद्र

अधिकारियों की टीम ने कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में उपचुनाव से जुड़ी प्रमुख व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। यह कॉलेज उपचुनाव के लिए एक प्रमुख केंद्र रहेगा।

डिस्पैच और जमा केंद्र: यहीं से मतदान के लिए ईवीएम मशीनों की डिस्पैच होगी, और मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को यहीं जमा लिया जाएगा।

मतगणना केंद्र: वोटों की मतगणना की पूरी प्रक्रिया भी इसी परिसर में संपन्न होगी।

अधिकारियों ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था (सामग्री और कर्मियों के लिए), कर्मियों के ठहराव की व्यवस्था और मतगणना केंद्र की संरचना से जुड़ी तैयारियों की जाँच की।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं: उपायुक्त

निरीक्षण के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी तैयारियों को निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।

उपायुक्त ने विशेष रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए:

मतदाता सूची: मतदाता सूची का अद्यतन (अपडेट) कार्य सुनिश्चित करना।

मतदान केंद्र: सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता।

कर्मियों का प्रशिक्षण: चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो।

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा की और मतगणना केंद्र पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव से पहले सख्ती: उत्पाद विभाग का गालूडीह में बड़ा छापा, 5 अवैध भट्ठियाँ ध्वस्त; 1150 किलो जावा महुआ नष्ट

औद्योगिक पितामह को श्रद्धांजलि: रतन टाटा की पुण्यतिथि पर ‘हिन्द एकता’ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 71 यूनिट रक्त जमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.