
जमशेदपुर। “हिन्द एकता” नामक सामाजिक संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को देश के औद्योगिक पितामह स्वर्गीय रतन टाटा की पहली पुण्यतिथि को समर्पित एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में आयोजित इस शिविर में 71 इकाई रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
युवाओं ने पेश किया सराहनीय उदाहरण
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता एवं संगठन के प्रमुख सिमरन सिंह भाटिया के नेतृत्व में हुए इस रक्तदान समारोह में विभिन्न दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “स्वर्गीय रतन टाटा देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक स्तंभ रहे हैं। देश की औद्योगिक आजादी और राष्ट्र निर्माण में टाटा घराना का कोई सानी नहीं है। ऐसे महामना की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर हिन्द एकता संगठन एवं युवाओं ने समाज में सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।”
नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए झामुमो विधायक संजीव सरदार (पोटका) ने कहा की उन्होंने रक्तदान को दुनिया का सबसे पुनीत कार्य है , जो लोगों को नया जीवन देता है वहीँ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी, टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद, भाजपा महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, जंबो अखाड़ा के बंटी सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर रेड्डी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सफल आयोजन में सहयोग
संगठन प्रमुख सिमरन भाटिया ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक की डॉक्टर और टेक्निकल टीम, जीशान और रवि आदि का आभार व्यक्त किया और सभी के प्रति कृतज्ञता जताई।