एक्सएलआरआई में ‘दिशा’ दीक्षांत समारोह: 620 ग्रामीण महिला नेतृत्वकर्ताओं की उपलब्धियों का जश्न

Spread the love

जमशेदपुर:टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) द्वारा आज एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित ‘दिशा’ दीक्षांत समारोह में झारखंड और ओडिशा की 620 ग्रामीण महिला नेतृत्वकर्ताओं की उपलब्धियों का भव्य जश्न मनाया गया। इन महिलाओं ने सफलतापूर्वक अपना नेतृत्व प्रशिक्षण पूरा किया है।

छह इकाइयों की 620 महिलाओं को मिला सम्मान

दीक्षांत समारोह में जमशेदपुर, नोआमुंडी, वेस्ट बोकारो, जामाडोबा, जोडा और कलमांग—छह परिचालन इकाइयों से आई 620 महिलाओं को सम्मानित किया गया। ‘दिशा’ टाटा स्टील फाउंडेशन का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे वित्त वर्ष 2021-22 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य वंचित समुदायों की महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अपने स्थानीय समुदायों में सक्रिय नेता एवं परिवर्तनकर्ता के रूप में स्थापित करना है।इस पहल के तहत महिलाओं को सुव्यवस्थित नेतृत्व प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान किए जाते हैं, जो उनमें आत्मविश्वास विकसित करते हैं, सामूहिक रूप से कार्य करने की क्षमता बढ़ाते हैं और सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक परिवर्तन को दिशा देते हैं।

वरिष्ठ अतिथियों ने किया मार्गदर्शन

इस प्रेरणादायक समारोह में जमशेदपुर पूर्व की विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक श्री डी.बी. सुन्दरा रामम और श्रीमती शैलजा सुन्दरा रामम भी शामिल हुए।इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुन्दरा रामम ने दिशा नेतृत्वकर्ताओं के साथ संवाद सत्र में कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को परिवर्तन की अगुवाई करते देखना हमारे लिए गर्व का विषय है। दिशा ने इस आंतरिक क्षमता को पहचानते हुए झारखंड और ओडिशा की महिलाओं को उनके नेतृत्व सामर्थ्य को साकार करने में सक्षम बनाया है। हम अपने समुदायों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस परिवर्तन की यात्रा को हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ाया है।

6,000 महिला नेताओं को तैयार करने का लक्ष्य

इस दीक्षांत समारोह को “प्रबुद्ध और समतामूलक समाज” की थीम पर आयोजित किया गया। इस अवसर ने स्नातक हो रही महिलाओं को अपने प्रेरणादायक अनुभव, कहानियाँ और भविष्य की आकांक्षाएँ साझा करने का मंच प्रदान किया, जिसने दृढ़ता और परिवर्तन की भावना को बखूबी प्रतिबिंबित किया।टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा अब तक 5,500 से अधिक महिलाओं को नेतृत्व प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें से 3,729 महिलाएं दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हो चुकी हैं। फाउंडेशन का लक्ष्य 6,000 महिलाओं को समुदाय में परिवर्तन के वाहक के रूप में तैयार करना है। यह दीक्षांत समारोह सशक्तिकरण, नेतृत्व विकास और सतत सामुदायिक प्रगति के माध्यम से एक समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में टाटा स्टील फाउंडेशन की निरंतर यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

More From Author

औद्योगिक पितामह को श्रद्धांजलि: रतन टाटा की पुण्यतिथि पर ‘हिन्द एकता’ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 71 यूनिट रक्त जमा

“Not Me, But You”: करीम सिटी कॉलेज NSS ने साकची में किया भोजन वितरण, ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया घर का बना खाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.