जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयाडीह की ग्वाला बस्ती निवासी बबलू यादव (उम्र लगभग 30-35 वर्ष) नामक एक टेंपो चालक ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर लौटे बच्चों ने जब अपने पिता को फंदे पर लटका पाया तो पूरे परिवार और इलाके में हड़कंप मच गया।
पारिवारिक विवाद बना कारण
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि बबलू यादव ने पारिवारिक विवाद के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों के अनुसार, बुधवार की रात बबलू देर से घर आया और घर वालों के साथ मारपीट की।इस घटना के बाद उनके पिता काफी गुस्सा हुए और उन्होंने बबलू की पत्नी और तीन बच्चों को घर से निकाल दिया। इसके बाद पत्नी और बच्चे बगल में ही स्थित बबलू के पिता और बड़े भाई के घर चले गए।
बच्चों ने दी पुलिस को सूचना
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे बबलू के बच्चे जब घर वापस लौटे, तो उन्होंने अपने पिता बबलू यादव को फंदे से लटका पाया। बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को फंदे से उतारा। आनन-फानन में परिजन और पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद बबलू यादव को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जाँच में मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत होता है।