टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

Spread the love

जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा गुरुवार को टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और देश के औद्योगिक पितामह स्वर्गीय रतन टाटा को उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यूनियन के नेताओं, सदस्यों और शुभचिंतकों ने उन्हें याद करते हुए उनके असाधारण व्यक्तित्व और मानवीय मूल्यों को नमन किया।यूनियन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, यूनियन के पदाधिकारीगण, कमेटी मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने बारी-बारी से स्वर्गीय रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मजदूरों के बीच खास लोकप्रिय थे रतन टाटा

यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने रतन टाटा के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा, “रतन टाटा साहब के व्यक्तित्व का बखान करना सूरज को दिया दिखाने जैसा है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि रतन टाटा मजदूरों के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं।शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि जब भी रतन टाटा शहर आते थे, तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित रहते थे, जो उनकी लोकप्रियता और आमजन से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है।

सरलता, समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति जुनून

यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इतने बड़े औद्योगिक घराने से जुड़े रहने के बावजूद रतन टाटा की सरलता, समाजसेवा तथा मानवीय मूल्यों के प्रति जुनून काबिले तारीफ रहा है।आरके सिंह ने कहा कि रतन टाटा साहब सबों के लिए आदर्श रहें हैं। उन्होंने आह्वान किया कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी उनके महान व्यक्तित्व से सीख लें और उनके आदर्शों का अनुसरण करें।यूनियन के इस आयोजन में बड़ी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपने प्रिय चेयरमैन को नमन किया।

More From Author

करीम सिटी कॉलेज में ‘उत्कळ मणि’ गोपबंधु दास को किया गया याद, ओड़िया विभाग ने मनाया गोपबंधु दिवस

ईएसआईसी अस्पताल में 500 बेड, डिस्पेंसरी और स्थाई नियुक्ति की मांग: एटक ने सांसद विद्युत महतो को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.