
जमशेदपुर। “ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस” (एटक) ने ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अस्पताल, आदित्यपुर, में मजदूरों को मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए गुरुवार को जोरदार माँग उठाई है। एटक के प्रतिनिधिमंडल ने ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक को ज्ञापन सौंपने के बाद, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया।
एटक की प्रमुख माँगें: सुविधाओं की कमी दूर हो
एटक के कोल्हान प्रमंडल के महासचिव कॉम अम्बुज कुमार ठाकुर और उप महासचिव कॉम हीरा अरकने ने सांसद को बताया कि ईएसआईसी अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण जमशेदपुर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के हजारों मजदूरों और उनके परिवारों को इलाज में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एटक ने निम्नलिखित प्रमुख माँगें रखी हैं:
बेड की क्षमता बढ़ाना: ईएसआईसी अस्पताल, आदित्यपुर, में 500 बेड की व्यवस्था की जाए।
नई डिस्पेंसरी: गोविंदपुर और मानगो जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नई डिस्पेंसरी खोली जाए।
कर्मचारियों की कमी: पर्याप्त डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और हेल्परों की कमी को दूर करने के लिए स्थाई नियुक्ति की जाए।
दवाइयों की उपलब्धता: अस्पताल और डिस्पेंसरियों में सभी तरह की आवश्यक दवाइयाँ हर समय उपलब्ध कराई जाएं।
एटक नेताओं ने विशेष रूप से टेल्को और मानगो में जल्द से जल्द डिस्पेंसरी खोलने और डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति के लिए सांसद से अपने स्तर से प्रयास करने का आग्रह किया, ताकि मजदूरों को और उनके परिवारों को चिकित्सा लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।
सांसद ने दिया आश्वासन
सांसद विद्युत वरण महतो ने एटक प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना। उन्होंने मजदूरों को मिल रही परेशानी को समझते हुए, एटक द्वारा रखी गई मांगों पर संबंधित विभाग से तुरंत बात करने और इस संबंध में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर एटक प्रतिनिधिमंडल में कॉम धनंजय शुक्ला, कॉम विक्रम कुमार, कॉम बी के पाठक, और कॉम सीताराम कालिंदी भी उपस्थित थे।