
सरायकेला। सरायकेला जिले में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए महिला शिक्षक के सूने घर से नकद और गहने समेत करीब 16 लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली। यह घटना हाता से सटे छोटा सिजुलता गाँव की है, जहाँ परिवार एक सगाई समारोह में शामिल होने बाहर गया था।
घर वापस आने पर खुली पोल
पीड़ित महिला शिक्षक सुरेखा सतपती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने भतीजे सूरज नंदा की सगाई में शामिल होने के लिए घर बंद कर गुरुवार सुबह 11:30 बजे इंपीरियल होटल गई थीं।जब परिवार शाम 5 बजे घर वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाने पर पता चला कि अलमारी टूटी हुई है और गहनों के खाली डब्बे इधर-उधर बिखरे पड़े हैं।सुरेखा सतपती के अनुसार, चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नगद और कई कीमती आभूषणों की चोरी की है। चोरी गई संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 16 लाख रुपये है।
राजनगर पुलिस जांच में जुटी
चोरी की इस बड़ी घटना की सूचना तुरंत राजनगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि वे आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि चोरी गई संपत्ति बरामद करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।