रांची :रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच भीषण मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली; 8 पिस्टल बरामद

Spread the love

रांची। राजधानी रांची में शुक्रवार की सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के गुर्गों के बीच हुई मुठभेड़ से हड़कंप मच गया। रांची के रातु थाना क्षेत्र में हुई इस गोलीबारी में दो अपराधियों को गोली लगी है, जबकि दो अन्य को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

कोयला व्यवसायी को टारगेट करने आए थे अपराधी

वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य किसी बड़े कोयला व्यवसायी को निशाना बनाने के उद्देश्य से रातु क्षेत्र में एकत्रित हुए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी कर दी।पुलिस के अनुसार, जब अपराधियों को लगा कि वे घिर चुके हैं, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की।

दो घायल, दो गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लगी है। घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा, पुलिस ने मौके से दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कुल 8 पिस्टल (अवैध पिस्तौल) भी बरामद की हैं, जो अपराधियों के बड़े आपराधिक इरादों को दर्शाती हैं।पुलिस का कहना है कि यह गैंग क्षेत्र में रंगदारी और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। इस कार्रवाई से रांची पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को टाल दिया है और राहुल दुबे गैंग के नेटवर्क पर यह एक बड़ा प्रहार है।गिरफ्तार और घायल अपराधियों से पूछताछ के आधार पर गैंग के सरगना राहुल दुबे और अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है।

More From Author

जमशेदपुर:रामदास भट्टा से 8 वर्षीय छात्र रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण की आशंका

अमलगम स्टील विवाद: विस्थापितों के आंदोलन के दौरान अभद्र व्यवहार, कंपनी सुरक्षा अधिकारी पर SC/ST एक्ट के तहत FIR की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.