
जमशेदपुर। दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में वन विभाग द्वारा कई नवाचार और विकासात्मक पहल की गई हैं। हिरण पार्क के पास रजनी के लिए नया शेड, मकुलाकोचा म्यूजियम के पास नया कम्युनिटी सेंटर तथा दलमा मुख्य द्वार के पास कुत्तों के लिए आश्रय गृह का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इसके साथ ही वन विभाग और टाटा मोटर्स द्वारा संयुक्त रूप से विकसित “अबुआ हाथी” एप को भी औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।
मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) परितोष उपाध्याय एवं मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) एस.आर. नटेश ने इन नवाचारों का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्रा और अपर्णा चंद्रा सहित वन विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
अबुआ हाथी एप से घटेगा मानव-हाथी संघर्ष
कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किए गए “अबुआ हाथी” मोबाइल एप को वन विभाग और टाटा मोटर्स ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। इस एप के माध्यम से हाथियों की आवाजाही की निगरानी की जा सकेगी, जिससे मानव और हाथी के बीच होने वाले संघर्षों को रोकने में मदद मिलेगी।एप के जरिए स्थानीय लोग भी रियल टाइम में जानकारी साझा कर सकेंगे, ताकि वन विभाग तुरंत कार्रवाई कर सके।
वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में कदम
हिरण पार्क में बनाए गए नए रजनी शेड से हिरणों को बेहतर आश्रय और सुरक्षा मिलेगी। वहीं, कुत्तों के लिए बने आश्रय गृह से क्षेत्र में आवारा कुत्तों की देखभाल और प्रबंधन में सुधार होगा।मकुलाकोचा स्थित कम्युनिटी सेंटर स्थानीय ग्रामीणों और वन कर्मियों के लिए एक साझा संवाद स्थल के रूप में काम करेगा, जहां वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता से जुड़ी बैठकें और प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
पीसीसीएफ परितोष उपाध्याय ने कहा —“दलमा में वन विभाग द्वारा उठाए जा रहे ये कदम न केवल वन्यजीवों के संरक्षण में मदद करेंगे, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी पर्यावरणीय विकास से जोड़ने का कार्य करेंगे।”
