
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण नगर इलाके में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्वर्णरेखा नदी के किनारे लूट और छिनतई की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्हीने जानकारी देते हुए कहा की गुप्त सुचना के आधार पर किशन गगराई,मंगल गगराई,करण मुंडारी और अभय नामता को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इन अपराधियों की निशानदेही पर उनके पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथियारों की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सीतारामडेरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कल्याण नगर में स्वर्णरेखा नदी किनारे कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ जमा हुए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की।पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चारों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए।
लूट और छिनतई की थी योजना
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सभी एक साथ मिलकर क्षेत्र में लूट और छिनतई (स्नैचिंग) जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह बड़ी वारदात टल गई।फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आपराधिक षड्यंत्र रचने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या ये अपराधी पहले भी किसी आपराधिक घटना में शामिल रहे हैं।
