
जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज में विश्व हाथ धुलाई दिवस को बड़े उत्साह और जन-जागरूकता के साथ मनाया गया। कॉलेज ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सेंट्रल करीमिया स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हाथ स्वच्छता के महत्व को स्थापित करना था, ताकि वे बीमारियों की रोकथाम कर एक स्वस्थ जीवन जी सकें।
सही विधि का प्रदर्शन और जागरूकता सत्र
कार्यक्रम की शुरुआत एक जानकारीपूर्ण सत्र से हुई। इस सत्र में कॉलेज के स्वयंसेवकों ने हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया और विस्तार से बताया कि स्वच्छ हाथ किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं और संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकते हैं।कार्यक्रम के दौरान “स्वच्छ हाथ, स्वस्थ भविष्य” और “हाथ धोएं – बीमारियाँ दूर भगाएं” जैसे प्रेरणादायक नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।
बीमारियों से बचने का सरल उपाय
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने इस सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नियमित हाथ धुलाई छोटी-छोटी बीमारियों, जैसे सर्दी-जुकाम और पेट के संक्रमण, से बचने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।कार्यक्रम का सफल समन्वय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली और एन.एस.एस. को-ऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज़ द्वारा किया गया।
स्वच्छता के पालन का लिया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में, करीम सिटी कॉलेज के सभी छात्रों और सेंट्रल करीमिया स्कूल के बच्चों और स्वयंसेवकों ने यह सामूहिक संकल्प लिया कि वे स्वयं व्यक्तिगत स्वच्छता का कड़ाई से पालन करेंगे और अपने परिवार, दोस्तों तथा समाज में दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।इस पहल ने न केवल कॉलेज के छात्रों बल्कि छोटे स्कूली बच्चों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई और समाज में स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक और महत्वपूर्ण संदेश दिया।
