
घाटशिला: झारखंड की घाटशिला (अजजा) विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा होते ही घाटशिला में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।
शीर्ष नेतृत्व का आभार और जीत का दावा
प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बाबूलाल सोरेन ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पूरे भाजपा परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ। मुझे एक बार फिर यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।”बाबूलाल सोरेन ने विश्वास जताते हुए दावा किया कि इस बार उपचुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाला होगा और घाटशिला में भाजपा की बड़ी जीत होने जा रही है।
राज्य सरकार पर विकास में विफल रहने का आरोप
बाबूलाल सोरेन ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सिर्फ लूटने का काम कर रही है, जिसके कारण घाटशिला की जनता त्राहिमाम कर रही है।उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि घाटशिला में न तो अच्छी सड़क है, न पानी की व्यवस्था, न बेहतर एजुकेशन (शिक्षा) और न ही पर्याप्त रोजगार।सोरेन ने कहा, “यहां के लोग रोजगार के लिए दूसरी जगहों पर जाकर काम कर रहे हैं, और बच्चे दूसरे राज्यों में पढ़ाई करते हैं।
बाबूलाल सोरेन ने विश्वास व्यक्त किया कि घाटशिला के उपचुनाव में जनता अपने वोट का प्रयोग करके राज्य सरकार को अपना करारा जवाब देगी और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाएगी।
