
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में नक्सलियों ने अपनी हिंसक गतिविधियों को तेज कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में, नक्सलियों ने मनोहरपुर से कोलबोंगा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है।
मुख्य मार्ग पर पेड़ गिराकर लगाया जाम
नक्सलियों ने मुख्य सड़क पर दो बड़े-बड़े पेड़ को काटकर गिरा दिया है, जिसके कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क पर गिराए गए पेड़ों पर नक्सलियों ने अपने बैनर भी लगाए हैं, जिससे उनके मंसूबों का पता चलता है। इस घटना के बाद, इस अति संवेदनशील क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत फैल गई है।
प्रतिशोध पखवाड़ा के तहत हो रही हिंसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सभी हिंसक घटनाएं ‘ऑपरेशन कगार’ के विरुद्ध भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे ‘प्रतिशोध पखवाड़ा’ के तहत की जा रही हैं। नक्सली सुरक्षा बलों की कार्रवाई का जवाब देने के लिए लगातार हमले कर रहे हैं।
बुधवार को भी किया था बड़ा हमला
यह पहली घटना नहीं है। इससे ठीक एक दिन पहले, बुधवार को भी नक्सलियों ने सारंडा क्षेत्र में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था:
बीएसएनएल टॉवर जलाया: नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुदलीबाद गांव में स्थित बीएसएनएल टॉवर को आग के हवाले कर दिया था, जिससे संचार सेवाएं बाधित हुईं।
सड़क विस्फोट से उड़ाई: इसी क्षेत्र में कुदलीबाद से करिया जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क को भी नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था।
सुरक्षा बल चला रहे सर्च ऑपरेशन
लगातार हो रही इन हिंसक घटनाओं के मद्देनजर, इलाके में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल, सुरक्षाबल सारंडा के प्रभावित इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि नक्सलियों के अगले कदम को रोका जा सके और शांति व्यवस्था बहाल की जा सके।
