हेमंत सरकार पिछड़ों की भावनाओं से कर रही है खिलवाड़ : आदित्य साहू

Spread the love

जमशेदपुर।भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने राज्य की हेमंत सरकार पर पिछड़ों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पहले 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन अब सिर्फ 14 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। यह वादा सिर्फ चुनावी दिखावा था।साहू गुरुवार को साकची स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

“कथनी और करनी में बड़ा अंतर”

साहू ने कहा कि हेमंत सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। चुनाव के समय उन्होंने पिछड़े वर्ग को विशेष अधिकार और प्रतिनिधित्व देने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनसे लगातार भेदभाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के समय भी पिछड़ों को वंचित रखा गया, और अब नगर निगम चुनाव में भी पिछड़े वर्ग के आरक्षण में जानबूझकर अनदेखी की जा रही है।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

आदित्य साहू ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा से वोट लेकर पिछड़ों को ठुकराने की रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी अपने ही अध्यक्ष सीताराम केसरी जैसे वरिष्ठ पिछड़े नेता को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की मानसिकता पिछड़ों के प्रति भेदभावपूर्ण है।

“भाजपा ही दे सकती है सम्मान”

साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों, दलितों और वंचितों को समान अवसर और सम्मान देती है। भाजपा सरकार में ही पिछड़े वर्ग को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के प्रयास हुए हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इस पाखंडी सरकार को जवाब देगी। भाजपा राज्य के हर कोने में जाकर पिछड़ों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ेगी।

More From Author

जुगसलाई फायरिंग कांड का खुलासा:पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. अरमान उर्फ राज को देशी पिस्टल के साथ दबोचा

एक दिया शहीदों के नाम’: हजारीबाग शहीद स्मारक दीयों से जगमगा उठा, मातृभूमि के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.