
जमशेदपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के माध्यम से अक्टूबर को देशभर में ‘Sardar@150 Unity March’ का राष्ट्रव्यापी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में जमशेदपुर के सैकड़ों युवा भी शामिल होंगे।जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने इस राष्ट्रव्यापी पदयात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्च का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है।
एक भारत की भावना को बढ़ाएगी पदयात्रा
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोकर ‘एक भारत’ बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। यह अभियान युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।उन्होंने बताया कि यह मार्च युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने और सरदार पटेल के अविस्मरणीय योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करेगा।
10 किलोमीटर की होगी पदयात्रा
सांसद ने जानकारी दी कि इस अवसर पर 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा देशभक्ति का जोश लिए शामिल होंगे।’Sardar@150 Unity March’ का आयोजन केंद्र सरकार की पहल पर देशभर के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है, ताकि सरदार पटेल के संदेश को जमीनी स्तर तक पहुँचाया जा सके। जमशेदपुर में यह आयोजन युवाओं को संगठित करने और उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाने का काम करेगा।
