
जमशेदपुर। पुलिस केंद्र गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस भावपूर्ण माहौल में मनाया गया। यह दिवस राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया।
शहीदों के बलिदान को किया नमन
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके बलिदान को नमन किया।एसएसपी पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद जवानों के त्याग और सेवा भावना से प्रेरणा लेकर सभी पुलिसकर्मियों को समाज की सुरक्षा और सेवा में पूरी तरह समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीदों की विरासत को आगे बढ़ाएँ।
शहीद परिवारों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से परिवार के सदस्यों को यह भरोसा दिलाया गया कि पुलिस विभाग और समाज उनके साथ हमेशा खड़ा है।शहीदों की याद में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन भी रखा।इस मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य वरीय पदाधिकारी, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और शहीद हुए जवानों के परिजन उपस्थित थे। इस आयोजन ने कर्तव्यपरायणता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ किया।
