जमशेदपुर: सिदगोड़ा में जुआ खेलने के दौरान विवाद, युवक को छाती में मारी गोली; गंभीर हालत में रिम्स रेफर

Spread the love

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कानू भट्टा, इमली पेड़ के पास मंगलवार तड़के जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में भुइयांडीह कल्याणनगर निवासी दीपक कुमार धीबर नामक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

तड़के 4 बजे हुई वारदात, गोली छाती में लगी

यह घटना मंगलवार तड़के 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जुआ खेल रहे युवकों के बीच किसी बात पर कहा-सुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक विवाद में बदल गई और फायरिंग कर दी गई।दीपक कुमार धीबर को छाती में गोली मारी गई है, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।फायरिंग की घटना के बाद, वहाँ मौजूद कुछ लोग घायल दीपक को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) जमशेदपुर ले गए और फिर मौका देखकर फरार हो गए।

हालत बिगड़ने पर रिम्स रेफर

सुबह करीब 7 बजे जब दीपक के परिजन टीएमएच पहुंचे, तो उन्होंने घायल दीपक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स (RIMS) अस्पताल ले जाने का फैसला किया। परिजन तुरंत दीपक को रिम्स के लिए रवाना हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

सिदगोड़ा थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली है और वह मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जुआ खेलने वाले अन्य फरार युवकों और फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विवाद किस बात पर शुरू हुआ और फायरिंग किसने की।

More From Author

जमशेदपुर: पुलिस संस्मरण दिवस पर गोलमुरी में शहीदों को श्रद्धांजलि, एसएसपी पीयूष पांडेय ने कहा- बलिदान से प्रेरणा लें पुलिसकर्मी

छठ महापर्व को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल हाई अलर्ट पर: टाटानगर, राउरकेला और झारसुगुड़ा में विशेष इंतजाम; डीआरएम ने बनाया ‘वार रूम’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.