जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कार में लगे सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में आग लगते ही देखते ही देखते लपटें उठने लगीं और तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद बुझाई आग
सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं, दमकल विभाग के कर्मचारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर पूरी तरह काबू पाया।हालांकि, आग बुझने तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि यह घटना रात के समय हुई और कार में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि कार में आग किस वजह से लगी थी और वह कौन सा सिलेंडर था जो ब्लास्ट हुआ। पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
