दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा: तेज रफ्तार ट्रेन पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा; यात्री घायल

Spread the love

जमशेदपुर। मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हावड़ा जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार देर रात तेज गति से चलती ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे ट्रेन की एक बोगी (ए-4) की खिड़की का शीशा टूट गया और उसमें सवार एक यात्री घायल हो गया।

बोगी (ए-4) में बैठा यात्री घायल

यह घटना उस वक्त हुई जब अज्ञात बाहरी व्यक्ति द्वारा अचानक पत्थर फेंका गया। पत्थर लगने से ट्रेन की बोगी संख्या ए-4 की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। उसी बोगी की सीट नंबर 33 पर बैठे एक यात्री को चोट लगी है।घटना के तुरंत बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को रोका गया और सुरक्षा कारणों से चेकिंग की गई।

प्रारंभिक इलाज के बाद ट्रेन रवाना

घायल यात्री को ट्रेन में ही प्रारंभिक इलाज उपलब्ध कराया गया। यात्री की स्थिति की जानकारी लेने के बाद, ट्रेन को उसके नियत गंतव्य हावड़ा की ओर रवाना किया गया।

आरपीएफ कर रही है गहन जांच

रेलवे सुरक्षा बल इस मामले की गहन जांच में जुट गया है। पत्थर किसने फेंका और यह कहां से आया, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। आरपीएफ की टीम रेलवे लाइन के आसपास की सभी संभावित जगहों पर घंटों तक जांच-पड़ताल कर रही है।

More From Author

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व गोधन पूजा श्रद्धा और उल्लास से संपन्न: जमशेदपुर में महिलाओं ने गोबर से पूजा कर लंबी उम्र की कामना की

जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में 1100 जरूरतमंद व्रतियों को मिलेगा नि:शुल्क पूजन सामग्री, घाटों पर स्वच्छ जल और सांस्कृतिक संध्या की तैयारी पूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.