
जमशेदपुर। बागबेड़ा कीताडीह की जिला पार्षद डॉ. कविता परमार ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेंद्र पासवान से जिला परिषद कार्यालय में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला परिषद सदस्यों की सिफारिश पर होने वाले विकास कार्यों में कार्यालय अपनी मनमानी कर रहा है।
चहेते ठेकेदारों को मिल रहा काम
डॉ. परमार ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कार्यालय अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिलवा रहा है और काम की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने एक खास मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वी.आर. एंटरप्राइजेज नामक ठेकेदार ने उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के शीतला मंदिर में जलमीनार और पूर्वी बागबेड़ा के हनुमान मंदिर के पास नाला निर्माण के काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया।
शिकायत के बावजूद कर दिया गया पूरा पेमेंट
डॉ. परमार का आरोप है कि गुणवत्ता में कमी की शिकायत के बावजूद ठेकेदार ने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि विभाग ने पूरे काम का भुगतान भी कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके कहने पर इस तरह की अनियमितताएँ हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला परिषद कार्यालय के सामने एक दिन का धरना देंगी।उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने और सदस्यों के सम्मान को बनाए रखने का आश्वासन दिया है।