
जमशेदपुर। दुर्गा पूजा के अवसर पर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की महिला विंग ने शहर की सभी पूजा समितियों से हिंदू संस्कृति के अनुसार पूजा पंडाल का उद्घाटन और पूजा के दौरान केवल भजन का उपयोग करने की अपील की है।
फीता नहीं, नारियल फोड़कर करे उद्घाटन
बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में, विश्व हिंदू परिषद महानगर संयोजिका सुधा जौहरी ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन फीता काटकर किया जाता है, जो हिंदू संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने सभी पूजा समितियों से निवेदन किया कि पंडाल का उद्घाटन हिंदू संस्कृति के अनुसार नारियल फोड़कर किया जाए।
पंडालों में बजाएं भजन, अश्लील गाने नहीं
जौहरी ने आगे कहा कि जब हम शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा करते हैं, तो पंडालों में फालतू और अश्लील गाने नहीं बजाने चाहिए। उन्होंने सभी से पंडालों में केवल भजन बजाने का आग्रह किया, ताकि भक्ति का माहौल बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान भी अश्लील गानों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।विहिप महिला विंग ने शहर में कई जगहों पर आयोजित होने वाले डांडिया कार्यक्रमों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने आयोजन समितियों से अनुरोध किया कि डांडिया में केवल हिंदुओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। विहिप की पुरुष और महिला विंग इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर सभी पूजा समितियों को जागरूक करने का काम करेगी।