आदित्यपुर के छठ घाटों का उपायुक्त और एसपी ने किया निरीक्षण: सुरक्षा, सफाई और रोशनी पर विशेष फोकस, व्रतियों को हर सुविधा देने का आश्वासन

Spread the love

आदित्यपुर।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का विस्तृत निरीक्षण किया।अधिकारियों ने इस दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रोशनी एवं श्रद्धालुओं के आवागमन की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समय पर सफाई और बैरिकेडिंग के दिए निर्देश

डीसी नीतीश कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी घाटों पर साफ-सफाई का कार्य हर हाल में समय पर पूरा कर लिया जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद: एसपी

वहीं, एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए ताकि कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके।अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

निरीक्षण में ये रहे उपस्थित

इस निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह, निगम कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ओमप्रकाश और सुरेशधारी आदि उपस्थित थे।

More From Author

जमशेदपुर: बारीडीह किराना स्टोर में ग्राहक बनकर आए चोरों ने गल्ले से 6000 रुपये और रिफाइन तेल चुराया, एक आरोपी पकड़ा गया

जमशेदपुर में ऐतिहासिक पहल: किन्नर अखाड़ा ने आयोजित किया भव्य धर्म सम्मेलन, महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने की समाज में समानता और अध्यात्म की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.