
घाटशिला। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपारा एवं धालभूम स्टेशन के बीच शुक्रवार की अहले सुबह एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई, जब एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।यह घटना दोनों परिवारों और पूरे इलाके के लिए सदमे का कारण बन गई है।
शादीशुदा होने की आशंका
मृतक प्रेमी धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बाबाईदा गांव का निवासी बताया जाता है, जबकि उसकी प्रेमिका मुसाबनी थाना क्षेत्र के सड़कगुटों गांव की रहने वाली थी। घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमिका के माथे पर सिंदूर लगा था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह शादीशुदा थी।प्रेमी युगल ने यह आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हालांकि, प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग में पारिवारिक या सामाजिक दबाव के चलते उठाया गया कदम प्रतीत हो रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया।फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेने हेतु संपर्क साध रही है, ताकि इस दुखद कदम के पीछे के कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी।
