
जमशेदपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) ने सामाजिक सद्भाव और सेवा का परिचय दिया है। जदयू उलीडीह एवं मानगो थाना समिति की ओर से शुक्रवार को मानगो चौक पर व्रतधारियों के बीच निःशुल्क लौकी और गेहूं वितरण शिविर का भव्य आयोजन किया गया।इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर छठ पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे लौकी, गेहूं और अगरबत्ती प्राप्त की।
संयुक्त नेतृत्व में चला वितरण शिविर
इस सेवा कार्य का नेतृत्व जदयू उलीडीह थाना समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह और मानगो थाना समिति अध्यक्ष लालू गौड़ ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर जदयू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता उपस्थित थे, जिनमें पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल थे।
सेवा और अनुशासन का पर्व: जदयू
इस मौके पर नेताओं ने छठ महापर्व के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था, श्रद्धा और अनुशासन का प्रतीक है, और जद(यू) कार्यकर्ता हर वर्ष इस पवित्र अवसर पर व्रतधारियों की सेवा में तत्पर रहते हैं।नेताओं ने यह भी आश्वासन दिया कि व्रतधारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता छठ घाटों पर और वितरण कार्य में लगातार सहयोग में जुटे रहेंगे।इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में कुलविंदर सिंह पन्नू, कन्हैया ओझा, विकास साहनी, आकाश शाह, संजीव सिंह, दीपक गौड़, विजय सिंह, अर्जुन यादव, अशोक सिंह, मनोज ओझा, विजेंद्र सिंह, परविंदर राम, प्रतिभा सिंह, सुनीता सिंह, योगेंद्र साहू, रेखा वर्मा सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
