
जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है।शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।
गोविंदपुर के जंगल में जुटे थे अपराधी
सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी को गोपनीय सूचना मिली थी कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में कुछ संदिग्ध अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, सिटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगलों में छापेमारी की और चार युवकों को अपराध की योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये चारों कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।गिरफ्त में आए अपराधियों के नाम रोहित लोहार उर्फ़ गौड़ बाबा,शनि सिंह,गौरव गोस्वामी और हिमांशु कुमार है।सिटी एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्त में आए इन चारों अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और वे कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं। पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से शहर में किसी बड़ी आपराधिक घटना को टाला जा सका है।
