
सरायकेला।सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड स्थित पोटका पंचायत अंतर्गत केसरगड़िया गांव के समीप स्थित एक पहाड़ पर इन दिनों अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफियाओं ने इस पूरे पहाड़ पर कब्जा कर लिया है, जिससे प्रकृति पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।
बड़े पैमाने पर पत्थरों की चोरी और पेड़ों की कटाई
स्थानीय सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से खनन माफिया लगातार पहाड़ की खुदाई कर रहे हैं और पत्थरों की चोरी कर रहे हैं। इस अवैध खनन के दौरान बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई भी की जा चुकी है, जिससे पर्यावरण को गंभीर और अपूरणीय नुकसान पहुंच रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम ट्रैक्टरों से पत्थर निकाले जा रहे हैं और यह सब दिनदहाड़े हो रहा है।
प्रशासन और वन विभाग की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल
सबसे बड़ा सवाल प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही और चुप्पी पर उठ रहा है। ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि संबंधित विभाग इस पर मौन है, जिसके कारण खनन माफियाओं का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।लोगों ने गहरी आशंका व्यक्त की है कि यदि जल्द ही कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले कुछ ही दिनों में यह पूरा पहाड़ पूरी तरह समतल हो जाएगा, जिससे क्षेत्र का पारिस्थितिकी तंत्र बुरी तरह प्रभावित होगा।
पर्यावरण प्रेमियों ने की तत्काल हस्तक्षेप की मांग
क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों और जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने और अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की है।
