
जमशेदपुर।मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दुकानदार पर चापड़ से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस अचानक हुई घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। घायल दुकानदार का नाम विकास साहू बताया जा रहा है, जो दाईगुट्टू में अपनी दुकान चलाते हैं।
रास्ता मांगने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की शाम की है। विकास साहू मानगो चौक से होते हुए दाईगुट्टू स्थित अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि चार से पाँच युवक सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातें कर रहे थे।विकास ने उनसे रास्ता देने को कहा ताकि वे आगे बढ़ सकें। इसी मामूली बात पर युवकों में से एक ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते युवक ने अपनी कमर से चापड़ निकालकर विकास पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने हमलावर को दबोचा
हमले में विकास साहू के हाथ और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। विकास को लहूलुहान देखकर जब स्थानीय लोग तुरंत मौके पर दौड़े, तो उन्होंने एक हमलावर को पकड़ लिया। हालांकि, इस बीच बाकी युवक मौके से फरार होने में सफल रहे। स्थानीय युवकों ने पकड़े गए आरोपी को मानगो पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विकास साहू को तत्काल एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह झगड़ा आपसी कहासुनी से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि पूरे मामले की गहन जांच जारी है।पुलिस अब फरार युवकों की पहचान कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी जानलेवा घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
