जमशेदपुर: साकची नागर मॉल के पास ठगी की बड़ी वारदात, साधु के वेश में आए ठगों ने कोलकाता की महिला और भतीजी से उड़ाए ₹2.5 लाख के गहने

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित नागर मॉल के पास शनिवार की शाम एक सनसनीखेज ठगी की घटना सामने आई है। साधु के वेश में आए दो शातिर ठगों ने कोलकाता की रहने वाली महिला अनीता देवी और उनकी भतीजी प्रीति को अपने झांसे में फंसाकर उनसे करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने ठग लिए और मौके से फरार हो गए।

छठ पूजा की खरीदारी के दौरान बनीं शिकार

पीड़िता अनीता देवी ने साकची थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कोलकाता की रहने वाली हैं और इन दिनों भुइयांडीह स्थित पटेल नगरbमें अपने रिश्तेदार के घर आई हुई हैं। शनिवार की शाम वे अपनी भतीजी प्रीति के साथ छठ पर्व की खरीदारी के लिए साकची बाज़ार गई थीं।

संकट टालने के बहाने गहने उतरवाए

अनीता देवी ने बताया कि नागर मॉल के पास उन्हें एक व्यक्ति साधु के भेष में मिला। उसने उनसे हरिद्वार से आने और नए मेडिकल स्टोर का पता पूछने की बात कही। जब महिला ने अनभिज्ञता जताई, तो वह व्यक्ति पानी पीने के बहाने उन्हें एक दुकान पर ले गया।पानी पीने के बाद ठग ने अचानक महिला से कहा कि उसके बेटे पर संकट है और वह प्रार्थना से यह संकट दूर कर सकता है। इसी दौरान, उसी गिरोह का एक और सदस्य वहां पहुंच गया। दोनों ठगों ने महिला और उसकी भतीजी को झांसे में लिया और कहा कि वे अपनी मुट्ठी बंद करें और गहने निकालकर उनके हाथ में रखें ताकि वे पूजा कर संकट टाल सकें।

21 कदम चलने को कहकर हुए फरार

साधु के भेष में आए ठग ने अनीता देवी से उनका सोने का चेन, कान की बाली और बाला, जबकि भतीजी प्रीति से चांदी की चेन उतरवा ली। गहने मुट्ठी में लेते ही ठगों ने कहा, “अब आप 21 कदम आगे चलिए, संकट टल जाएगा।”महिला और उनकी भतीजी जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़ीं, वे दोनों ठग मौके से रफूचक्कर हो गए।जब दोनों ने पीछे मुड़कर देखा, तो ठग गायब थे और उनके कीमती गहने भी अपने साथ ले गए थे।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घबराई महिला तुरंत साकची थाना पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि इन शातिर ठगों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

More From Author

जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू में रास्ता मांगने पर दुकानदार पर चापड़ से जानलेवा हमला; एक आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा: झारखंड में फ्रांसीसी पर्यटकों का दल, मझगांव के मध्य विद्यालय देवधर पहुंचा; ‘हो’ जनजाति संग्रहालय का अवलोकन कर हुए प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.