
सरायकेला। सरायकेला जिले में पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद गौ तस्करों की सक्रियता बनी हुई है। ताज़ा मामला शनिवार देर रात का है, जब सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगा मटिया गांव में ग्रामीणों के आक्रोश का सामना गौ तस्करों को करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बैलों को मुक्त कराकर वाहन फूंका
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गौ तस्कर एक स्कार्पियो वाहन में तस्करी के लिए बैलों को लेकर ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे थे। ग्रामीणों ने जब यह देखा तो उन्होंने स्कार्पियो को घेर लिया।ग्रामीणों ने तत्काल स्कार्पियो वाहन में कैद बैलों को मुक्त कराया। गौ तस्करी से आक्रोशित ग्रामीणों ने इसके बाद स्कार्पियो वाहन में आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे।
पुलिस की सख्ती के बाद बदले तस्करी के रास्ते
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।बताया जा रहा है कि जिला पुलिस की सख्ती और मुख्य मार्गों पर कड़ी चौकसी के कारण अब गौ तस्कर ग्रामीण रास्तों और जंगली इलाकों से मवेशियों की तस्करी करने लगे हैं, जिसके कारण अब ग्रामीणों का विरोध सामने आ रहा है।फिलहाल, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्करों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मामले की जांच कर रही है।
