सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में केडिया-कावंटिया टीम की शानदार जीत

Spread the love

जमशेदपुर। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) के द्विवार्षिक चुनाव में इस बार भी केडिया-कावंटिया टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इस टीम ने अध्यक्ष सहित अधिकांश पदों और कार्यसमिति सदस्यों के चुनावों में क्लीन स्वीप किया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मानव केडिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

सात पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित

इस चुनाव में कुल 11 पदों में से 7 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे। इनमें वाइस प्रेसिडेंट ट्रेड एंड कॉमर्स में अनिल मोदी, वाइस प्रेसिडेंट टैक्सेशन व फाइनेंस में राजीव अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन व वेलफेयर में अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, मानद सचिव इंडस्ट्री में विनोद शर्मा, मानद सचिव अंशुल रिंगसिया और मानद कोषाध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार अग्रवाल (रिंगसिया) शामिल थे।

चार पदों पर हुआ चुनाव, सभी पर केडिया-कावंटिया टीम जीती

शनिवार को हुए चुनाव में चार महत्वपूर्ण पदों के लिए मतदान हुआ, जिसमें मानद महासचिव, उपाध्यक्ष उद्योग, सचिव पीआरडब्ल्यू और सचिव ट्रेड के पद शामिल थे। इन सभी पदों पर केडिया-कावंटिया टीम के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।मानद महासचिव: पुनीत कावंटिया,उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज: हर्ष अग्रवाल (बाकरेवाल),मानद सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स: भरत मकानीमानद, सचिव पब्लिक रिलेशन एंड वेलफेयर: सुरेश शर्मा लिप्पू।

कार्यसमिति में भी क्लीन स्वीप

पदाधिकारियों के साथ-साथ 30 कार्यसमिति सदस्यों के चुनाव में भी केडिया-कावंटिया टीम का दबदबा रहा। 42 प्रत्याशियों में से 30 सदस्य चुने गए, जिनमें से लगभग सभी इसी टीम से थे। चुनाव में कुल 2059 पंजीकृत वोटरों में से 1125 ने ऑनलाइन और 948 ने चैंबर भवन में वोटिंग की।

तीसरी बार लगातार जीत

यह सिंहभूम चैंबर के इतिहास में इस टीम की लगातार तीसरी जीत है। पिछले चुनाव में भी टीम ने सोंथालिया टीम को करारी शिकस्त दी थी। इस बार टीम संकल्प को चुनाव मैदान में उतारा गया था, लेकिन वह कहीं भी टिक नहीं पाई। चुनाव अधिकारियों ने पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को संपन्न कराया। इस जीत से व्यापारिक समुदाय में टीम केडिया-कावंटिया की साख और मजबूत हुई है।

More From Author

जमशेदपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, करोड़ों का राजस्व प्राप्त

गम्हरिया के युवा कवि गुरुचरण महतो ‘अपवाद’ भोपाल में करेंगे कविता पाठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.