आदित्यपुर में बिल्डर से 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी

Spread the love

आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद बिल्डर ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मांझी टोला में काम कर रहे बिल्डर को मिली धमकी

पीड़ित बिल्डर की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो आदित्यपुर के मांझी टोला में फ्लैट निर्माण का काम कर रहे हैं।बिल्डर मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें यह धमकी 25 अक्टूबर की शाम करीब 4:45 बजे मिली। धमकी दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों— 8709759298 और 9122282683 — से दी गई।

‘संजीव लोहार’ के नाम से धमकी

धमकी देने वाले शख्स ने खुद को ‘संजीव लोहार’ बताते हुए बिल्डर को साफ चेतावनी दी कि “यदि उन्होंने 10 लाख रुपये नहीं दिए, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।”रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर को मृत अपराधी दीपक मुंडा की तरह एस-टाइप चौक पर बम से उड़ा देने की धमकी भी दी गई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

बिल्डर ने पुलिस और वरीय अधिकारियों को दी सूचना

धमकी मिलने के बाद डरे हुए बिल्डर मुकेश कुमार ने तुरंत आदित्यपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने इस गंभीर घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी दी।पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद तत्काल जांच शुरू कर दी है।

More From Author

जमशेदपुर: कदमा के युवाओं ने 1990 से जारी रखी परंपरा, खरकई नदी पर बनाया 150 फीट का कृत्रिम छठ घाट

जमशेदपुर: पंसस सुनील गुप्ता के आग्रह पर बागबेड़ा कॉलोनी के कृत्रिम छठ घाटों में राजकुमार सिंह ने निजी टैंकर से भरवाया निःशुल्क पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.