
गम्हरिया। सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन के गोदाम में बीती रात भीषण आग लगने से लाखों रुपए का अनाज जलकर खाक हो गया। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।
छत का टीना शीट खोलकर आग लगाने की आशंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस को घटनास्थल से लाइटर एवं केरोसिन का डब्बा आदि भी बरामद हुआ है।पुलिस ने देखा कि गोदाम की छत का कई टीना शीट खुला हुआ है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व ने पहले छत पर चढ़कर टीना शीट को खोला होगा और उसके बाद गोदाम के अंदर आग लगाई होगी।आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीसीटीवी का डीपीआर बॉक्स समेत अन्य सामग्री भी पूरी तरह जल गई है।
गोदाम प्रबंधक भी झुलसे
गोदाम में करीब दस हजार से अधिक क्विंटल अनाज का भंडारण था, जिसे प्रखंड के सभी राशन डीलरों को आपूर्ति किया जाता था। इस घटना में खाद्यान्न का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है।ऐसी सूचना मिली है कि आग बुझाने के प्रयास में गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा भी झुलस गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग को मिली देरी से सूचना
इस घटना की सूचना सुबह करीब सात बजे अग्निशामक विभाग को मिली। अग्निशामक वाहन गोदाम में पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व ही आग ठंडी हो चुकी थी।आदित्यपुर थाना पुलिस अब बरामद लाइटर और केरोसिन के डब्बे के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह महज दुर्घटना थी या किसी असामाजिक तत्व की साजिश।
