
जमशेदपुर। ग्रेजुएट कॉलेज फॉर विमेन, जमशेदपुर में शनिवार को वाणिज्य विभाग एवं पंजाब एंड सिंध बैंक, साकची शाखा, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण “बैंकिंग सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि ने दी सतर्कता की जानकारी
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह प्रियदर्शी ने की। इस आयोजन में पंजाब एंड सिंध बैंक के सीनियर मैनेजर श्री सुमित कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।श्री सिन्हा ने विद्यार्थियों को बैंकिंग क्षेत्र में आवश्यक सतर्कता, पारदर्शिता, नैतिक मूल्यों तथा वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती साइबर सुरक्षा के प्रति विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में भी बताया।
क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका और भौतिकी विभाग की प्रोफेसर डॉ. प्रतिमा सिन्हा भी उपस्थित रहीं।इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बैंकिंग और सतर्कता से जुड़े सवालों के जवाब देकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. अनुराधा वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुशीला हांसदा द्वारा दिया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में वाणिज्य विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. सुनीता, डॉ. संगीता बिरुआ, डॉ. पूर्वा दुबे तथा प्रोफेसर सुदीप्ता दास का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से यह जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
