जमशेदपुर: बेटी और गैर आदिवासी युवक पर मां ने लगाया जमीन हड़पने और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप, एसपी से न्याय की गुहार

Spread the love

जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला ने अपनी ही विवाहित बेटी और एक गैर आदिवासी युवक पर संपत्ति हड़पने और जानलेवा हमला करने की गंभीर साजिश रचने का आरोप लगाया है। बिरसानगर जोन नंबर 3 की निवासी जयंती कारोवा (65 वर्ष) ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक , पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है।

पूर्व सैनिक की पत्नी हैं पीड़िता

पीड़िता जयंती कारोवा ने आवेदन में बताया कि उनके पति स्वर्गीय चक्रधर कारोवा पूर्व सैनिक थे और टाटा स्टील में भी अपनी सेवा दे चुके थे। उनके तीन बेटियां और एक बेटा हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बड़ी बेटी निरूपा राय गगराई (पति दीपक कुमार गगराई) और गैर आदिवासी विशाल कुमार ने साजिश रचकर पिछले दो वर्षों से उन्हें और उनके बेटे को घर से निकाल दिया था और उनकी तीन मंजिला मकान और जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था।

घर में घुसने के अगले ही दिन जानलेवा हमला

पीड़िता ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद, हाल ही में 27 अक्टूबर 2025 को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से उन्हें उनके घर में पुनः प्रवेश कराया गया था।हालांकि, इसके अगले ही दिन 28 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे, उनकी बेटी निरूपा राय और विशाल कुमार ने मिलकर उन पर और उनके बेटे पर ईंट से मारकर हत्या करने की कोशिश की। इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों की तत्परता और मदद से दोनों की जान बच सकी।

पुलिस सुरक्षा और न्याय की मांग

जयंती कारोवा ने अपने आवेदन में स्पष्ट लिखा है कि बेटी और विशाल कुमार उन्हें और उनके बेटे को लगातार धमकी दे रहे हैं और कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।पीड़िता जयंती कारोवा ने दृढ़ता से कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता और उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं होती, तब तक वे प्रशासन से न्याय की मांग करती रहेंगी। इस आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं सिटी एसपी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को भी भेजी गई है।

More From Author

ग्रेजुएट कॉलेज में ‘बैंकिंग सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम’ आयोजित, छात्रों को साइबर सुरक्षा और नैतिक मूल्यों पर किया गया जागरूक

उपायुक्त के आश्वासन पर आदित्यपुर के पूर्व पार्षदों का आमरण अनशन समाप्त, डीसी ने कहा- ‘जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.