
राजनगर ।राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत खोकरो गांव में मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान साहेब राम हांसदा की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में गांव में चल रहे लेयर पोल्ट्री फार्म से फैल रहे वायु प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया।ग्रामीणों ने बताया कि फार्म गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां अंडा उत्पादन का काम होता है। इस पोल्ट्री फार्म से लगातार दुर्गंध, मक्खी-मच्छरों का प्रकोप और गंदगी फैल रही है, जिससे गांव में रहना दूभर हो गया है।
गांव में बदबू और मच्छरों से बढ़ी परेशानी
ग्रामीणों ने कहा कि फार्म के चलते पूरे इलाके में असहनीय दुर्गंध फैल जाती है। घरों में मक्खी-मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिससे गांव में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ गया है।खास बात यह है कि फार्म से महज 200 मीटर की दूरी पर बनकटी उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित है, जहां पढ़ने वाले स्कूली बच्चे भी दुर्गंध और मच्छरों से परेशान हैं।
ग्रामसभा में छिड़ी तीखी बहस
इस समस्या को लेकर मंगलवार को आयोजित ग्रामसभा में फार्म के संचालक रजनीश कुमार स्वयं मौजूद थे। ग्रामीणों ने संचालक से तीन महीने के अंदर फार्म को बंद करने का अल्टीमेटम दिया।हालांकि संचालक ने एक साल का समय मांगा, लेकिन ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव को सख्ती से खारिज कर दिया और तीन महीने की समयसीमा पर अडिग रहे।ग्रामसभा में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि निर्धारित तीन महीने के भीतर पोल्ट्री फार्म बंद नहीं किया गया, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
ग्रामसभा में गांव के अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे, जिनमें सुनाराम हांसदा, होपना हेंब्रम, धनुराम हेम्ब्रम, लखन सोरेन, संखो राम टुडू, दशमथ मुर्मू, सनातन टुडू, मोहित गोप, सोमई टुडू, सीताराम गोप, अनादि मुर्मू, नरान सोरेन, दुर्गा हांसदा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
