सरायकेला में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य यूनिटी मार्च,स्कूली बच्चों युवाओं और नेताओं की विशाल भागीदारी

Spread the love

सरायकेला: आदित्यपुर में बुधवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भव्य यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। देश की एकता–अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को समर्पित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूली छात्र, युवा और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

फुटबॉल मैदान से शुरू हुआ मार्च, तिरंगे के रंग में रंगा क्षेत्र

पदयात्रा की शुरुआत आदित्यपुर फुटबॉल मैदान से की गई।मार्च जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, पूरा मार्ग तिरंगों से सराबोर हो गया।स्कूली बच्चे और युवा “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के उत्साह से भरते रहे।यूनिटी मार्च आदित्यपुर के मुख्य मार्गों से होकर एनआईटी कैंपस तक पहुंचा।

एनआईटी गेट पर छऊ नृत्य से हुआ स्वागत

मार्च के एनआईटी गेट पहुंचने पर प्रतिभागियों का स्वागत सरायकेला के प्रसिद्ध छऊ नर्तक दल ने किया।उनकी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने वातावरण को और अधिक रंगीन और ऊर्जावान बना दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा रहे उपस्थित

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं—पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने एनआईटी परिसर में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।उन्होंने पटेल के राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए युवाओं से एकता और भाईचारे के मार्ग पर चलने की अपील की।

छात्रों और सामाजिक संगठनों की बड़ी भागीदारी

यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में—स्कूली छात्रों,युवाओं,विभिन्न सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखने को मिली, जिसने कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और देशभक्ति का एक मजबूत संदेश देने वाला आयोजन बना दिया।

कार्यक्रम ने दिया एकता का संदेश

सरायकेला में आयोजित यह भव्य पदयात्रा न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि थी, बल्कि समाज में एकता, राष्ट्रप्रेम और सामूहिकता को मजबूती से स्थापित करने वाला आयोजन भी साबित हुआ।

More From Author

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न,राज्यपाल ने छात्राओं को दिए सफलता और राष्ट्रनिर्माण के मंत्र

सरायकेला :बहन ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, भाई का किया बचाव; भाजपा नेता महादेव महतो की छवि धूमिल करने की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.