
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह आगामी 26 नवंबर को विश्वविद्यालय सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक उत्तीर्ण हुए सभी उपाधिधारकों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राज्यपाल एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि धारक होंगे सम्मानित
कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस दीक्षांत समारोह में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 294 टॉपर्स को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। उपाधि के लिए आवेदन करने वाले कुल 79 उत्तीर्ण पीएचडी विद्यार्थियों को भी उपाधि प्रदान की जाएगी।
स्वर्ण पदक वितरण (सत्रवार):
2021: पीजी के 23, यूजी के 10
2022: पीजी के 26, यूजी के 11
2023: पीजी के 28, यूजी के 09
2024: पीजी के 24, यूजी के 08
अन्य: मास कॉम (2019-21) के 01 और एमबीबीएस (2016-21) के 01 टॉपर।
बेस्ट ग्रेजुएट मेडल: चार सत्रों के लिए 04 विद्यार्थियों को ‘बेस्ट ग्रेजुएट मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा।
97 हजार से अधिक उपाधियों का वितरण
कुलपति ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में चारों सत्रों के कुल 97,636 डिग्री धारक हैं। विश्वविद्यालय सभागार में 294 गोल्ड मेडलिस्ट को उपाधि प्रदान की जाएगी। शेष सभी उपाधि धारकों को एक माह के भीतर उनके संबंधित कॉलेजों में एक तिथि निर्धारित कर डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय सभी अतिरिक्त प्रमाणपत्र महाविद्यालयों को उपलब्ध करा देगा। महाविद्यालय अपने स्तर पर इसके लिए ग्रैजुएशन डे या नाइट का आयोजन भी कर सकते हैं।
समारोह की रूपरेखा और व्यवस्थाएं
दीक्षांत समारोह की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए 12 उपसमितियों का गठन किया गया है।दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा।कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक शोभा यात्रा से होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के साथ कुलपति, सिंडिकेट, सिनेट, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शामिल होंगे।शोभा यात्रा में शामिल विद्वत जनों के लिए परिधान सफेद कुर्ता, पैजामा, खादी बण्डी एवं उतरीय होगा।शैक्षणिक शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास 23 नवंबर को होगा। मुख्य अतिथि का स्वागत पारंपरिक नगाड़े और नृत्य के साथ किया जाएगा।विशेष परिस्थिति के लिए मेडिकल कैंप और अग्नि शमन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर स्मारिका का लोकार्पण भी किया जाएगा।पदाधिकारियों की गाड़ियों की पार्किंग स्नातकोत्तर खंड में, जबकि अन्य के लिए टाटा कॉलेज के मैदान में होगी।प्रेस वार्ता में कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक रिंकी दोराई, छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय यादव और प्रोक्टर डॉ. राजेन्द्र भारती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
