जमशेदपुर : बागान शाही में सो रहे परिवार के बीच से ₹4 लाख के सोने के गहने ले उड़े चोर,डाइनिंग टेबल पर छोड़ी चाबी

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। वकार अनवर के घर में अज्ञात चोरों ने करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी कर लिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।

सोते हुए परिवार के बीच दिया वारदात को अंजाम

चोरी की यह वारदात रात के समय उस वक्त हुई, जब परिवार के सदस्य अपने कमरों में सो रहे थे।सुबह जब परिजन जागे, तो देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ है। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि रात में घर के अंदर सुरक्षित स्थान पर रखी गई चाबी, उन्हें डाइनिंग टेबल पर पड़ी मिली। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त मिला। जांच में पता चला कि एक सोने का नेकलेस, दो ईयररिंग्स और एक अंगूठी चोरी हो गई है, जिनकी कीमत करीब ₹4 लाख बताई जा रही है।गहनों का खाली डिब्बा घर के आंगन में फेंका हुआ मिला।

पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच

घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी।पुलिस ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।वकार अनवर ने कहा कि पूरा परिवार सदमे में है और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर गहने बरामद करने की उम्मीद जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज़ कर दी है।

More From Author

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में एक साल ‘हत्या, डकैती और झूठ’ से भरा: विकास सिंह का विधायक पर तीखा हमला, दोगुनी हुई ‘थाने की घूस’

जमशेदपुर:सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज,संयुक्त ग्राम समन्वय समिति की बैठक;यात्रियों की सुविधा बहाली पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.