सरायकेला-खरसावां। सोमवार रात कपाली ओपी क्षेत्र के खड़ीयाकोचा में छिनतई की एक सनसनीखेज वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से उस पर वार कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर-1 निवासी 30 वर्षीय मुजाहिद हुसैन अंसारी पर बदमाशों ने हमला किया। जब मुजाहिद ने छिनतई का विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर तेजधार चाइना चापड़ से हमला कर दिया। इस हमले में मुजाहिद के कान के नीचे गहरी चोट लगी और वह खून से लथपथ हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मुजाहिद को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी, आजाद नगर रोड नंबर-15 के 20 वर्षीय अब्दुल रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों, मोहम्मद अयान और मोहम्मद अमन की पहचान भी कर ली गई है, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।