
जमशेदपुर। विश्वकर्मा पूजा को लेकर जमशेदपुर का बाजार पूरी तरह से सज चुका है। शहर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं, तस्वीरें और पूजा का सामान आसानी से उपलब्ध है। इसके साथ ही, सजावट के लिए आर्टिफिशियल और ताजे फूल भी खूब बिक रहे हैं।
प्रसाद में बुंदिया और लड्डू की खास डिमांड

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जमशेदपुर के बाजारों में बेसन लड्डू, मोतीचूर लड्डू और सेव बुंदिया की भारी मांग है। इन पारंपरिक मिठाइयों को भगवान विश्वकर्मा को प्रसाद के रूप में चढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दुकानदार ने बताया की अन्य मिठाइयों की तुलना में इनकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। पूजा के लिए खरीदारी कर रहे ग्राहक भी मुख्य रूप से इन्हीं तीन चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं।वहीं, खरीदारों का कहना है कि वे पूजा की तैयारियों में लगे हैं। एक ग्राहक ने बताया, “हम लोग प्लांट के अंदर विश्वकर्मा पूजा करते हैं। पूजा सामग्री और सजावट का सामान खरीद लिया है। थोड़ी महंगाई तो है, लेकिन पूजा तो करनी ही है।”पूजा के दौरान भगवान को प्रसाद के रूप में बुंदिया और लड्डू ही चढ़ाए जाते हैं, इसलिए इनकी बिक्री अन्य मिठाइयों से कहीं ज्यादा होती है।