
जमशेदपुर। मानगो पुल पर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब मून सिटी निवासी विवेक कुमार की 5 साल पुरानी अपाचे बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि विवेक को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।घटना उस वक्त हुई जब विवेक अपने काम से साकची की तरफ जा रहा था। मानगो पुल पर पहुंचते ही उसकी बाइक से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठने लगीं। विवेक ने तुरंत पुल के पास लगे नल से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुल पर मची अफरा-तफरी और लगा जाम
इस घटना के बाद पुल पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन बाइक को बचाया नहीं जा सका। खबर लिखे जाने तक, दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और इसकी जांच की जा रही है।