बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस ने घेरा, विद्युत महाप्रबंधक से की मुलाकात:जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में सौंपा गया नौ सूत्रीय ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में बिजली से जुड़ी जनहित की समस्याओं को लेकर विद्युत महाप्रबंधक से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में मुख्य रूप से इन समस्याओं को शामिल किया गया:

घाघीडीह और किताडीह: घाघीडीह के रामकुंज मोड़ और किताडीह के ग्वालापट्टी व न्यू कॉलोनी में जर्जर बिजली के खंभों को बदलने की मांग की गई। साथ ही, किताडीह में नया केबल तार लगाने और 200 KVA का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की भी मांग की गई।

कैरेज कॉलोनी और आजादनगर: कैरेज कॉलोनी के साईं मंदिर से हरि मंदिर तक चार पोल में केबल तार लगाने और हरि मंदिर के पास हाईमास्ट लाइट के पास से पेड़ की टहनियों को हटाने की मांग की गई। आजादनगर के रोड नंबर 6, 5, 4, 3 और 1 में स्ट्रीट लाइट की कमी को दूर करने की बात भी कही गई, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

मुसाबनी और गोलपहाड़ी: मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बोडोपो बंकाई और अन्य गांवों में विद्युतीकरण का काम जल्द से जल्द शुरू कराने पर जोर दिया गया। उत्तरी सुसनीगढिया पंचायत के गोलपहाड़ी वार्ड नंबर 5 की बस्ती में बांस के सहारे खींचे गए खतरनाक तारों को हटाकर 12 नए बिजली के खंभे और केबल तार लगाने की मांग की गई।

अन्य क्षेत्र: बाहागढ़, सरजामदा के जाहेरथान बस्ती और खैरबनी के शामुटोला और उपरटोला में बिजली के खंभे और केबल तार लगाने की भी मांग की गई।

महाप्रबंधक ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

विद्युत महाप्रबंधक ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अलावा उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, ब्रजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, लड्डन खान, राजीव मिश्र, सुदर्शन तिवारी, शमशेर आलम, मुन्ना मिश्र, रंजीत सिंह, सन्नी सिंह, सुशील घोष, अजय कुमार यादव और निखिल कुमार जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे।

More From Author

मानगो पुल पर चलती बाइक में लगी आग, पूरी तरह जलकर खाक

बिक्रमगंज एसडीएम के चपरासी को निगरानी ने 1.60 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.