
रोहतास:(बिक्रमगंज)। बिक्रमगंज के एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने एसडीएम के चपरासी विनोद कुमार को 1 लाख 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।यह कार्रवाई बिक्रमगंज निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर की गई, जिनसे एक भूमि निराकरण केस का निपटारा करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी गई थी। राकेश की शिकायत पर, निगरानी की टीम पिछले कई दिनों से चपरासी विनोद कुमार पर नजर रख रही थी।
रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी
मामले की पुष्टि होने के बाद, निगरानी के डीएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने आज एसडीएम कार्यालय में विनोद कुमार को राकेश कुमार से रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। निगरानी के डीएसपी ने बताया कि यह पैसा एक भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए लिया जा रहा था।गिरफ्तारी के बाद, पूछताछ में चपरासी विनोद कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि रिश्वत के इस पैसे में वरिष्ठ अधिकारियों का भी हिस्सा था। निगरानी टीम अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।